कपूरथलाः जिले में चोरी और लूटमार का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला थाना सदर से सामने आया है जहां, पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के घर से फ्रिज, इन्वर्टर बैटरी, सोने का कड़ा, चेन, अंगूठी, स्टील के बर्तन आदि चोरी करने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्त्ता अशर पुत्र प्रेम चंद निवासी न्यू आबादी सर्कुलर रोड गली नं.7 ने बताया कि वह गांव धालीवाल रेलवे फाटक पर ड्यूटी करता है। वह परिवार समेत सरकारी क्वार्टर में रहता है। माता-पिता न्यू आबादी सर्कुलर रोड गली नं.7 में रहते हैं। पिता की सेहत ठीक न होने कारण वह परिवार समेत 2 नवंबर को अपने पिता के पास कपूरथला आया हुआ था। जब वह 3 नवबंर को वापिस अपने क्वार्टर गया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था, ताले टूटे हुए थे।
घर के अंदर जाकर देखा तो अंदर से फ्रिज, इन्वर्टर बैटरा, सोने का कड़ा, चेन, अंगूठी, स्टील के बर्तन चोरी थी। जांच के बाद उसे पता चला कि उसके घर से उक्त सारा सामान लवप्रीत सिंह उर्फ जीवन निवासी मंगी कालोनी औजला फाटक कपूरथला ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया है। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ जीवन के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।