लुधियाना: जूता कारोबारी प्रिकंल पर फायरिंग मामले को लेकर वकीलों ने एक दिन की हड़ताल की है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के कारोबारी प्रिकंल के बयानों के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू, हनी सेठी, हरप्रीत सिंह, एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह, सुखविंदरपाल सिंह सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसके विरोध में लुधियाना के वकीलों ने एक दिन की हड़ताल कर विरोध जताया है।
इस मामले डी.बी.ए. सदस्यों ने कहा कि बिना किसी वैरीफिकेशन के पुलिस द्वारा एडवोकेट पर पर्चा दर्ज कर लिया गया, जबकि वारदात के समय वह वारदात के स्थान पर मौजूद नहीं थे उन्होंने कहा कि किसी के भी बयान पर बिना किसी बैरीफिकेशन के किसी पर भी पर्चा दर्ज नहीं किया जा सकता।
डी.बी.ए. उन्होंने कहा कि अगर हमारे वकीलों के खिलाफ बिना किसी सबूत के गलत कार्रवाई की जाएगी तो डिस्टिक बार एसोसीएशन लुधियाना चुप नहीं बैठेगा।हम अपने वकील बाइयों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी वकीलों में काफी रोश पाया जा रहा है।
डी.बी.ए. सदस्यों का कहना है कि इस मामले में एडवोकेट गगनप्रीत को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है, जिसके विरोध में कल स्ट्राइक की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि एडवोकेट गगनप्रीत पर हुए पर्चे को जल्द रद्द किया जाए ओर जिन लोगों ने बिना किसी उन्हैं झुठे केस में फसाया है, उसपर भी कार्रवाई की जाए।