लुधियानाः यहां एक खतरनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जवाहर नगर इलाके में 2 बाइक सवार जोरदार तरीके से बिजली के खम्बे से टकरा गए जिससे 1 युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को कुछ चोटे आई हैं। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते स्थानीय निवासी ने बताया कि वह जिम लगाकर बाहर आ रहा था कि जवाहर नगर के करीब मक्कड़ क्लीनिक के पास रात करीब साढ़े 10 बजे 2 बाइक सवार तेज स्पीट में आए और खम्बे से जा टकराए। इस दौरान एक युवक को काफी ज्यादा चोटें लगी और वह खून से लथपथ हो गया। उन्होंने कहा कि हमने तुरंत उनके परिजनों को सूचित किया और घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 1 युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक का खून बहुत ज्यादा बह गया था जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी द्वारा उनको साइड न देने के चलते हादसा हुआ है। घटना के स्टीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते साफ देखा जा सकता है। वहीं पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।