![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुरः पंजाब में हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में सुर्खियों में रहे डेरा बाबा नानक हलके के गांव हरदोरवाल कलां से एक और नया मुद्दा गर्मा रहा है। इस गांव के कुछ लोगों ने सरपंच पर शिक्षा विभाग की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते गांववासी कुलदीप सिंह व वस्सन सिंह ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि हमारे गांव हरदोरवाल कलां के मौजूदा सरपंच ने पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, जबकि गांव की यह 14 एकड़ जमीन पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड की है। सरपंच ने मनमाने ढंग से 3 एकड़ जमीन पर कब्जा करके प्लांटेशन कर लिया है। इसी तरह गांव हरदोरवाल खुर्द के सरपंच ने भी पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करके पशुओं व अन्य सामग्री के लिए शेड बना ली है।
शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह, वस्सन सिंह, राजविंदर सिंह राजू व अन्य गांववासियों ने संबंधित विभाग से मांग की कि अवैध कब्जे को लेकर दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। शिकायत के बाद पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। इसके साथ ही जमीन पर खेती कर रहे किसान लखबीर सिंह ने कहा कि वह करीब 3 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे हैं, जिसे उनके परिवार ने मौजूदा सरपंच से करीब 5 लाख रुपये में गिरवी रखा है। अगर कोई कार्रवाई होती है तो वह अपने हक के पैसे लेकर यह जमीन छोड़ने को तैयार हैं।
इस संबंधी सरपंच जसविंदर सिंह बिल्ला और हरसिमरन सिंह ने उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया तो उन्होंने कहा कि अगर पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड इस जमीन के लिए कोई पेशकार नियुक्त करता है तो वह यह जगह छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोप सिर्फ राजनीतिक रंजिश के चलते लगाए जा रहे हैं।