बटालाः जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में पलायन करना भी बढ़ता जा रहा है। अकसर कई जंगली जानवर ठंड से बचने के लिए गांवों व शहरों में आ जाते हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के डेरा बाबा नानक के गांव चंदू नंगल से सामने आया है जहां एक घर में सांभर का बच्चा घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
जानकारी देते हुए वजीर सिंह निवासी गांव चंदू नंगल ने बताया कि वह डेरा बाबा नानक में राजगिरी का काम करता है। उसने बताया कि काम पर उसे फोन आया कि आपके चाचा जसविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह के घर में एक सांभर का बच्चा घुस आया है। करतार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से सांभर के बच्चों को कुत्तों से बचाया और हवेली में बंद कर दिया है और इसकी सूचना वन्य जीव विभाग को दे दी गई है।
वन्य जीव विभाग की ब्लॉक अधिकारी बीबी नवजोत कौर ने बताया कि हमें चंदू नंगल गांव से सूचना मिली थी कि एक सांभर का बच्चा कुत्तों से बचकर एक घर में घुस गया है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव चंदू नांगल से अपनी रेस्क्यू टीम को साथ लेकर ग्रामीणों की मदद से सांभर के बच्चे को घायल अवस्था में पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सांभर का इलाज करने के बाद इसे कथलौर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर वन्य जीव विभाग के ब्लॉक ऑफिसर जसविंदर सिंह, नवजोत कौर और उनकी पूरी टीम ने गांववासियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर वन्य जीव प्राणी विभाग, रमनदीप कौर वन रक्षक और सभी रेस्क्यू टीम के सदस्य मौजूद रहे।