हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल
मोगा: जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज दोपहर 2 बजे करीब एक बुजुर्ग दंपति बैंक से पेंशन लेकर घर वापस जा रहे थे। इस दौरान मोगा के बूगीपुरा पुल के पास से 3 मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने बुजुर्ग महिला से उनके हाथ से बैग खींचने की कोशिश की। हादसे में बुजुर्ग महिला मोटरसाइकल से नीचे गिर गई और लुटेरों ने उसके कान से एक सोने के बाली और पैसे का बैग छीन लिया और घटना स्थल से लुटेरे फरार हो गए।
घटना में घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए महिला के पति साधु सिंह ने बताया कि वह पत्नी ज्ञान कौर के साथ गांव धुरकोट टहलीवाला से मोगा फिरोजपुर रोड पर स्थित बैंक से पत्नी की पेंशन लेने आए थे और पैसा लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान बूगीपुरा पुल के पास तीन मोटरसाइकल सवारों ने पीछे से आकर उनकी पत्नी के हाथ से पैसे की बैग छीनने की कोशिश की गई। हाथ से में बाइक का बैलेंस बिगड़ने से वह दोनों बाइक से गिर गए।
इसी का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने पत्नी के कान से एक सोने की बाली और पैसे का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग में 40 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन और जरूरी कागजाद थे। हादसे में घायल पत्नी को 108 एंबुलेंस की मदद से श अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के अभियान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। ज्ञान कौर मोगा सरकारी अस्पताल में ड्यूटी करती थी। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। महिला की हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर किया गया, लेकिन परिवार वाले महिला को किसी प्राइवेट हस्पताल में ले जाने की बात कर रहे थे।