![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
आनंदपुर साहिबः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर गांव कलसेरा के पास पंजाब रोडवेज की बस ने एक्टिवा सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों युवकों को नंगल के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मंगलवार देर शाम नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर राजेश तथा जय गोपाल अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे। दोनों युवक गांव बास के निवासी हैं। जब वह गांव कलसेरा के पास पहुंचे तो पंजाब रोडवेज की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की एक्टिवा बस के बीच ही घुस गई। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मैहतपुर से श्री आनंदपुर साहिब तक सिंगल रोड होने के कारण इस रोड पर हर दिन कोई न कोई भयानक दुर्घटना घटित होती रहती है तथा इन दुखद दुर्घटनाओं में कई लोगों अपनी जान गवां चुके हैं। यह सड़क अब खूनी सड़क के नाम से भी मशहूर हो गई है। आज हुए इस हादसे ने एक बार फिर दो घरों के चिराग बुझा दिए हैं।
नंगल पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद बस को नंगल पुलिस चौकी ने अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।