![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
निकासी नाली को लेकर झड़प के बाद पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लिया था
फरीदकोटः बिती दिनी फरीदकोट जिले के गांव चंदभान में निकासी नाली को लेकर गांव के मजदूर परिवार और पुलिस बीचकार झड़प हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सभी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद फरीदकोट प्रशासन की ओर से कमेटी के दबाव के बाद इन मजदूरों को बिना शर्त रिहा कर दिया है।
देर रात करीब 10:30 बजे सभी को निजी कंपनी की मिनी बस से जेल से बाहर लाया गया और पुलिस सुरक्षा के बीच बस को गांव चंदभान के लिए रवाना किया गया। मजदूरों का जत्थेबंदी कमेटी के नेताओं की ओर से हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके मजदूर नौजवान ने कहा कि पुलिस ने जेल में उन्हें बहुत पीटा, लेकिन खुशी हैकि जत्थेबंदियों ने उन्हें छुड़वा लिया है।
मजदूर नेता और एकशन कमेटी के नुमाइंदे नौनिहाल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों को छुड़वा लिया है। सभी साथियों के घर जाकर उनसे बातचीत की जाएगी। आगे की कार्रवाई तय प्रोग्राम के तहत की जाएगी।