माछीवाड़ा साहिब। दिवाली के त्योहार पर पटाखे देने के बहाने गांव शताबगढ़ के 2 बच्चों का अपहरण करने के मामले में माछीवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को बरामद कर लिया है। मामले संबंधी डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि गांव शताबगढ़ निवासी संजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 अक्टूबर को पड़ोस में रहने वाला अर्जुन उसके दो बच्चों अजय और विजय को पटाखे दिलाने के बहाने घर से ले गया था। जिसके बाद देर रात घर नहीं लौटा।
जिस पर माछीवाड़ा पुलिस ने अपहरणकर्ता अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कर। थाना प्रमुख पवित्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों बच्चे को बरामद कर लिया है। आरोपी अर्जुन बच्चों को लेकर किसी अन्य राज्य में भागने की फिराक में था, जिसे समराला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बच्चों को बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को उनके पिता संजू को सौंप दिया। पिता संजू ने पत्रकारों को बताया कि माछीवाड़ा पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाई और उसके बच्चों को परिवारों से मिला दिया। जिसके के लिये उन्हें धन्यवाद।