गुरदासपुरः जैसे-जैसे लोहड़ी-माघी का त्यौहार पास आ रहा है वैसे-वैसे पतंगबाजी के शौकीन लोगों ने त्यौहार मनाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान देखा जाता है कि कई लोग पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर का इस्तेमाल भी करते हैं जोकि काफी घातक है।
चाइन डोर से हर साल कइयों की जान चली जाती है। वहीं कई पक्षी भी इस डोर के चलते अपनी जान गवां लेते हैं। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने इस डोर पर बैन लगा दिया है। परन्तु फिर भी कई लोग इसके प्रयोग बंद नहीं करते हैं जिन पर लगाम लगाने के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है।
फतेहगढ़ चूड़ियों के SHO ने बताया कि टीमें बनाकर लगातार पतंग की दुकानों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी दुकान से गट्टू बरामद नहीं हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं जो आगे भी लगातार चैकिंग अभियान चलाती रहेंगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि चाइना डोर का बॉयकाट किया जाए। वहीं इस दौरान दुकानदारों ने भी बताया कि हम सिर्फ मांजे वाली डोर ही ग्राहकों को बेच रहे हैं ताकि इस चाइना डोर को पूर्ण रूप से बंद किया जा सके।