मोगाः पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन कई प्रयास करता रहता है। पुलिस नशा तस्करों पर विभिन्न अभियान चलाकर कार्रवाई करती रहती है। मोगा जिले को नशा मुक्त करने के लिए अब मोगा पुलिस पूरी तरह से सख्ती कर रही है ताकि मोगा जिले को नशा मुक्त कर पंजाब का पहला नशा मुक्त जिला बनाया जाए। वही मोगा पुलिस हर रोज नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए पूरी नाके बंदी ओर चेकिंग अभियान चला रही है।
उसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने जिले के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव नूरपुर हकीमा में सुबह-सुबह कासो ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने गांव के कई घरों का कोना कोना छान दिया। इस मौके जिले के कई पुलिस अधिकारी, सीआईए स्टाफ और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
डीएसपी लवदीप सिंह ने बताया कि एक आई 20 कार व 2 मोटरसाइकल कब्जे में लिए गए हैं। वही इस कार्रवाई में की गई बरामदगी के बारे में पुलिस द्वारा प्रैस कांफ्रैंस की जाएगी।