होटल मालिक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अमृतसरः यहां के एक होटल में गुरदासपुर की बटाला पुलिस द्वारा छापामारी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम होटल पहुंची और होटल की संपत्ति जब्त कर ली गई है। पुलिस के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा था जिसमें पाकिस्तानी तस्कर भी शामिल थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरीश बहल ने बताया कि अमृतसर के इस होटल में नशे का कारोबार चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने 2024 में मामला दर्ज किया था जिसमें हेरोइन की खेप जब्त की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस होटल के कमरा नंबर 103 में नशा तस्कर फोन करके नशे की तस्करी करते थे। वह पाकिस्तान में ड्रग तस्करों से इस होटल के जरिए संपर्क रखते थे और ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप मंगवाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर इस होटल पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि होटल को जब्त कर लिया है, फिलहाल इस संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता और जल्द ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर इस संपत्ति को फ्रीज कर देगी।
होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने कुछ समय के लिए अपना होटल किसी को किराए पर दिया था तथा वह एक माह बाद ही अपने होटल का किराया लेने आता था तथा लिखित समझौते के बाद ही उसने अपना होटल किराए पर दिया था। यदि किरायेदार ने होटल में किसी गलत व्यक्ति को जगह दी है, तो पुलिस होटल किराये पर देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, लेकिन गुरदासपुर पुलिस दबाव बनाकर उनके होटल को बंद कराने पर तुली हुई है। इसके साथ ही होटल मालिक ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई।