बटालाः प्रतिबंधित दवाइयों को गैरकानूनी तौर पर स्टोर करने और बेचने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। बटाला डीएसपी की ओर से गांधी नगर कैंप के पास एक मेडिकल स्टोर की चेकिंग की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दुकानदार दवाइयों की आड़ में अफीम बेचता है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते उक्त दुकानदार का लाइसैंस रद्द कर दिया है।
इससे अलावा पुलिस ने ड्रग्स इंस्पैक्टर के साथ मिलकर कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की। इस दौरान सामने आया की बहुत से मेडिकल स्टोर बिना लाइसैंस चलाए जा रहे थे। यहां तक की उक्त मेडिकल स्टोर मालिक के पास कोई भी डिग्री नहीं थी, जो नाजायज तौर पर चलाए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते उनके लाइसैंस रद्द कर दिए और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।