अमृतसरः जिले की केंद्रीय जेल विवादों में आ गई। दरअसल, आज जेल में कैदियों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 9 कैदियों से 11 फोन बरामद हुए और 4 सिम बरामद हुए है। जिसके बाद इस्लामाबाद पुलिस थाने में 9 कैदीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जेल में से मिले फोन को फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है।
हैरानी की बात यह है कि सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि जेलों में जैमर लगे हुए है और सख्त सिक्योरिटी है। ऐसे में इन सबके बीच जेल के अंदर फोन पहुंचना प्रशासन की कार्रगुजारी पर कई सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि पंजाब की जेल में फोन बरामद होना यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पंजाब की जेलों में कई बार फोन बरामद होने के मामले सामने आ चुके है।