![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः जिले में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शरारती तत्वों को पुलिस का डर जैसे खत्म ही हो गया है। लुटेरे दिन दिहाड़े वारदातों को अंजाम देते नजर आते हैं। इन लुटेरों पर नकेल कसने के लिए अब लोग खुद आगे आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के धर्मकोट बस अड्डे से बताया जा रहा है। जहां, 2 बदमाश 2 युवतियों जिनमे एक नाबालिक लड़की थी से पर्स छीनकर फरार हो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर उनको पुलिस के हवाले किया।
जानकारी मुताबिक, धर्मकोट बस स्टैंड के पास से 2 युवतियां किसी काम से जा रही थी। इनमें से एक युवती जो करीब 16-17 साल की है ने हाथ में पर्स पकड़ा हुआ था। जैसे ही वह पैदल जा रहे थे कि पीछे से 2 नकाबपोश युवक आए और उन्होंने उनका पर्स छीन लिया और भागने लगे। इसी दौरान लोगों ने उनको दर दबोचा। बाद में कई लोगों ने उनकी छितर परेड भी की जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर उन्हें पुलिस के हवाले करवाया।
थाना प्रमुख धर्मकोट, जतिंदर सिंह ने बताया कि लूट का प्रयास कर रहे 2 लुटेरों को काबू किया गया है। उन्होंने 2 युवतियों से पर्स छीना था।उन्होंने कहा कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।