बठिंडाः शहर के महेशवरी चौक में सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। बदमाशों की ओर से एक नौजवान को गाड़ी से बाहर निकालकर कुल्हाड़ी और गंडासियों से हमला कर दिया गया। वहीं उसकी कार के साथ भी तोड़फोड़ की। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का महौल बन गया।
जिसके बाद लोगों की भीड़ इक्टठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके पर घटना स्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं जख्मी नौजवान को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा ही है। जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।