बटालाः पंजाब के बटाला शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक 6 साल की अप्रवासी बच्ची के साथ 50 साल के शख्स द्वारा दुषकर्म करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को काबू करते हुए उसपर मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडित बच्ची को इलाज के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में दाखल करवाया गया है।
वहीं, पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था और उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी, जब वह काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले शक्स ने दुष्कर्म किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने भी पूरी घटना के बारे में बताया, वह खून से लथपथ थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं इलाका निवासियों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।
वहीं, बटाला सिटी डीएसपी संजीव कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उक्त आरोपी को काबू कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।