गुरदासपुरः हलका श्री हरगोबिंदपुर साहिब के गांव खुजाला में फायरिंग का मामला सामने आया है। डीएसपी हरगोबिंदपुर साहिब हरकृष्ण सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह हैप्पी पुत्र रछपाल सिंह वासी खुजाला का बूटा सिंह पुत्र साधू सिंह के साथ दीवार को लेकर झगड़ा चल रहा था।
इसी बात को लेकर बीती रात लगभग 11 बजे हरप्रीत सिंह हैप्पी की ओर से हवाई फायर किए गए है। किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथियों पर कानून के तहत बनती कार्रवाई करते थाना घुमाणा में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तालाश जारी है।
दूसरी तरफ प्रेस कान्फ्रैंस में पीड़ित बूटा सिंह के बेटे ने हैप्पी सिंह और उसके साथियों पर धमकियां देने और गाली गलौच करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच के बाद पुलिस ने खोल बरामद कर लिए है। बूटा सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हरप्रीत सिंह हैप्पी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।