बटाला: यहां से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। गुरुद्वारा साहिब में पार्ट टाइम काम करने वाले व्यक्ति की निशान साहिब चढ़ाते समय गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मात्म का माहौल पसर गया है। वहीं परिवार वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि उसके बेटे की भी 10 साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।
जानकारी देते हुए एसजीपीसी के सदस्य गुरिंदरपाल सिंह गोरा ने बताया कि बटाला के गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में सतनाम सिंह निवासी बालेवाल पार्ट टाइम काम करता था। वह आज गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब चढ़ा रहा था कि इस दौरान रस्सी टूट जाने के चलते वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
गुरिंदरपाल सिंह गोरा ने बताया कि मृतक के छोटे बेटे की भी करीब 10 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सतनाम सिंह पिछले कई वर्षों से गुरुद्वारा साहिब में अस्थाई रूप से बिजली का काम कर रहा था। गुरिंदरपाल सिंह गोरा ने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष को मामले की जानकारी दे दी गई है। मृतक के भतीजे संगप्रीत सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह की 2 बेटियां बब्ब और रोमन हैं, जबकि मृतक की पत्नी भी पिछले काफी समय से बीमार चल रही है।