लुधियाना। जिले में समाजसेवी लक्खा सिधाना और डाइंग इंडस्ट्री बुड्ढा दरिया मामले को लेकर आमने-सामने हो गई है। इस दौरान लक्खा सिधाना ने गौघाट गुरुद्वारा साहिब में ऐलान करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को बुड्ढा दरिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया जाएगा। शहर के मुख्य दो प्वाइंट फोकल प्वाइंट और ताजपुर रोड पर बांध लगाकर इसे बंद किया जाएगा।
सिधाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाइंग इंडस्ट्री का रसायनयुक्त पानी नदी को प्रदूषित कर रहा है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं। इसके जवाब में, डाइंग एसोसिएशन ने दावा किया है कि उनका योगदान केवल 10% है और बाकी प्रदूषण अन्य अनधिकृत उद्योगों और डेयरियों द्वारा फैलाया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने लक्खा सिधाना और उनकी टीम को ब्लैकमेलर तक कहा है और किसी भी तरह के बलपूर्वक कदम के खिलाफ विरोध जताने की चेतावनी दी है।
जिला प्रशासन को पहले ही कारोबारी अपील कर चुके है कि यदि शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसका जिम्मेवार प्रशासन खुद होगा।