संगरूरः अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। रविवार को डीजीपी पंजाब गौरव यादव समेत अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने पहुंचे हैं।
इस दौरान उनके साथ केंद्र सरकार के एक अधिकारी महक मिश्रा, डी.आई.जी. पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू, डिविजनल कमिश्नर पटियाला, डी.सी. पटियाला डॉ. प्रीति यादव, एस.एस.पी. पटियाला डॉ. नानक सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान किसान संगठन के नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई।
पंजाब के डीजीपी द्वारा अनशन समाप्त करवाने या केंद्र से बातचीत का प्रयास किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। शनिवार को डीसी व एसएसपी पटियाला ने भी जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद अगले दिन ही डीजीपी गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे।
किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि डीजीपी पंजाब पहुंचे हैं, उनके द्वारा डल्लेवाल से मुलाकात की जाएगी। केंद्र से बातचीत की संभावना दिखाई दे रही है। डीजीपी के काफिले को किसानों द्वारा रोका गया है, जहां से सीनियर अधिकारी ही आगे जाएंगे।