चंडीगढ़ः पंजाब के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू पर कड़ी ब्यानबाजी की है। वह सरकार आपके द्वार कैंप के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के हितों के लिए काम कर रही है और उन्होंने कई तरह की सुविधाएं लोगों को दी हैं। कई शहरों में सीवरेज की समस्या को दूर किया है और मोहल्ला क्लीनिक भी कई जगह पर बनवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने काम और लोगों को दी गई सुविधाओं के आधार पर ही वोट मांगेंगे।
इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा की गई ब्यानबाजी को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज तक बयान देने के अलावा किया ही क्या है। उनको भाजपा वाले बयान देने के लिए उठाकर लाते हैं, वह खुद तो उठकर भी नहीं आ सकता। जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री थे और पटियाला के विधायक थे, तब भी पटियाला में वह नहीं आते थे। अपनी माता के स्वर्गवास के अलावा वो पटियाला नहीं आए।
इसके साथ ही रवनीत सिंह बिट्टू पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दादाजी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। वह मुख्यमंत्री बनने के बड़े-बड़े सपने तो देख रहे हैं, परंतु बीजेपी वालों ने उन्हें राज्य मंत्री बनाया है। पहले वह उसका ही सुख भोग ले ज्यादा बड़े सपने मत देखें।