बठिंडाः पंजाब में बढ़ती ठंड के साथ ही खांसी जुकाम वाले मरीजों की संख्या में भी दिन-ब-दिन बढ़ौतरी होती रहती हैं। इसी के चलते अस्पताल प्रशासन मरीजों को उचित सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है। अपने मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ ही उनकों ठंड से बचाने के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल के प्रशासन ने भी कई चीजें मरीजों को मुहैया करवाई हैं। उन्होंने मरीजों को कंबल तथा रजाइयां ठंड से बचने के लिए दी हुई हैं। वहीं दूसरी और उन्होंने कंबलों को जंजीरों से भी जकड़ा हुआ है। अस्पताल प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई ने सभी को हैरान कर दिया है। इस तरह कंबलों को जंजीरों से ताले लगाकर रखने से मरीजों को कंबल लेने में काफी परेशानी होती होगी। जब अस्पताल प्रशासन से इस बारे में बात की गई तो वह इस बात से मुकरते नजर आए।
सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ठंड बढ़ने के चलते हमने सरकारी अस्पताल में मरीजों को गर्म रजाई और कंबल मुहैया करवाए गए। वहीं दूसरी और एमरजेंसी वार्ड में भी सभी को हीटर मुहैया करवाए गए हैं ताकि किसी को ठंड में कोई परेशानी न हो, लेकिन ये गर्म रजाई और कंबलों कई बार चोरी हो चुके हैं, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड और स्टाफ नर्स को कड़ी हिदायत दी है कि इस और खास ध्यान दिया जाए कि कोई कंबल अपने साथ न ले जाए।