बठिंडाः केंद्रीय जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जहां से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जेल प्रशासन की शिकायत पर बठिंडा कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ ने बताया कि बठिंडा की केंद्रीय जेल में चेकिंग करने गए थे। बैरक नंबर-1 के बाहर से उन्हें एक लिफाफा पड़ा मिला। जब लिफाफे की जांच की तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 20 ग्राम था। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के बाद जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।