लुधियानाः जिले के गुंडा तत्वों में पुलिस का डर मानों खत्म ही हो गया है। बदमाश दिन दहाड़े गुंडागर्दी करते दिखाई देते हैं। ताजा मामले में बदमाशों द्वारा एक महिला डॉक्टर से पहले छेड़छाड़ की गई तथा बाद में उसे व उसके पति सहित एक अन्य साथ के साथ मारपीट की गई। दंपति को घायल करने बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी देते हुए महिला डाक्टर ज्योति सिंह ने कहा कि वह गगन नगर ग्यासपुरा की रहने वाली है। वह काम से वापस घर जा रही थी। रास्ते में दो से 3 लड़के थे जिन्होंने मुझे गाड़ी से बाहर बाजू निकाल कर धक्का मारा। जब मैं जमीन पर गिर गई तो हमलावरों ने मेरे साथ छेड़खानी की। किसी तरह लोगों की मदद से मुझे एक्टिवा के नीचे से निकाला। मैंने अपनी पति को फोन किया तो उन लोगों ने भी कुछ युवकों को मौके पर बुलाया। करीब 8 से 10 युवकों ने हम 3 लोगों के साथ जमकर मारपीट की।
घायल दीपक ने कहा कि उसकी पत्नी काम से वापस लौट रही थी तो उससे छेड़छाड़ बदमाशों ने की। वह मौके पर अपने दोस्त के साथ गया तो उन लोगों कोई बात नहीं सुनी बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया। सभी हमलावरों के पास धारदार हथियार थे। घायल अवस्था में उसकी पत्नी और दोस्त को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उन सभी के टांके लगे है। इस संबंधी संबंधित थाना पुलिस को शिकायत देंगे।