नवांशहर। पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर हर तरफ माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। हर तरफ से कोई न कोई झड़प देखने को मिली है। इसी बीच ब्लॉक बंगा के गांव चक कलाल में चुनाव चिन्ह को लेकर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि आशा रानी जो कि सरपंच पद की उम्मीदवार थी। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह घड़ा आवंटित किया गया था। आशा रानी ने सभी गांवों में घड़ा चुनाव चिह्न के साथ प्रचार किया था।
जब आज सुबह जब पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हुई तो उनका चुनाव चिन्ह बाल्टी दिखा। जिसके बाद सरपंच और उनके समर्थक ने रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी की। गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण था और उनके समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
वहीं मीडिया ने नीरज PRO वोटिंग करा रहे अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें बाद में जो भी निर्देश मिलेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई करेगें। बाद में इन्हें रद्द करने का कोई आदेश आता है तो उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं।
बाइट – आशा रानी प्रत्याशी चक कलाल