फिरोजपुरः कस्बा मल्लांवाला के एक किसान की उस समय किस्मत बदल गई, जब उसकी ओर से डाली 45,000 रुपए की लाटरी निकली। जिससे पूरे घर में खुशी का माहौल बन गया। किसान गुरभेज सिंह ने बताया कि वह गांव जैमलवालां का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। उसकी ओऱ से बीती दिनी गिल लाटरी स्टाल मल्लांवाला खास से 6 रुपए की लाटरी की 150 रुपए में 25 टिकटें खरीदी थी।
जिसके बाद आज एक टिकट पर उसका नंबर लगा है। जिसका इनाम प्राइज 45,000 रुपए है। किसान गुरभेज सिंह ने कहा कि जैसी ही उन्हें लाटरी की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं लाटरी सैलर गुरदेव सिंह ने बताया कि उनकी ओऱ से शनिवार को 6 रुपए वाली नागालैंड लाटरी टिकट नंबर (95533) बेची गई थी। जिसका 45 हजार रुपए का इनाम निकला है। जिसके बाद गुरभेज सिंह को फोन कर सूचित किया गया और उन्हें 45,000 रुपए दिए गए।