परिवार का आरोप, साथी किसान की लापरवाही से हुई मौत
नाभाः गांव तुंगा में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया। मृतक किसान की पहचान बलवीर सिंह उर्फ भोला के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार सुबह-सुबह किसान बलवीर सिंह खेत में गया था। जहां पर साथी किसान गुरमीत सिंह ने अपने खेत में करंट वाली तार लगाई हुई थी कि बलवीर सिंह का पैर उस तार से टकरा गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पारिवारिक मेंबरों ने किसान गुरमीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मृतक किसान के रिश्तेदार गुरदीप सिंह और गांव गुरमेल सिंह, सरपंच मेजर सिंह, किसान नेता जरनैल सिंह ने आरोप लगाए कि बलवीर सिंह की मौत करंट लगने से हुई है। साथी किसान गुरमीत सिंह ने खेतों में करंट की तार लगाई हुई है। जिससे उसकी मौत हुई है। गुरमीत सिंह ने बलवीर की लाश को खेतों में फेंक दिया और झूठी अफवाह फैला दी कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। गांववासियों ने पुलिस से शिकायत करने के बाद कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते बलवीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
दूसरी तरफ नाभा गलवटी चौकी के इंजार्च नवदीप कौर चाहल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। गांव तुंगा में करंट लगने से यह दूसरी मौत हुई है, इससे पहले किसान गुरमीत सिंह के खेत में काम करते एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी।