अमृतसरः छेहर्टा इलाके के एक परिवार की ओर से निजी अस्पताल पर इलाज में कोताही बरतने और ज्यादा पैसे लेने के आरोप लगा सड़क जाम करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
28 वर्षीय विशाल के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की ओर से उनके बेटे का सही से इलाज नहीं किया गया, बल्कि उलटा बिल भी ज्यादा वसूला गया। जिसके रोष में उन्हें मजबूरी में रोड जाम करना पड़ा है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामला सुलझा धरना खत्म करवा दिया। एपीसी वेस्ट शिवदर्शन सिंह ने बताया कि छेहर्टा के निजी अस्पताल में एक विशाल नाम के नौजवान जो कि एक महीने पहला इलाज करवा के गया था। उसके बाद दोबारा अस्पताल में इलाज के लिए आया था। जहां परिवार ने अस्पताल पर ज्यादा पैसे लेने और सही इलाज न करने के आरोप लगाए है।
वहीं इस संबंधी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि विशाल नाम का मरीज जो कि शराब के ज्यादा सेवन के चलते गंभीर हालत में इलाज के लिए आया था। पारिवारिक मेंबरों के पहने पर उसे रेफर किया गया है औऱ बिल में छूटी भी दी गई है।