मुबंईः बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और ऑफिसों पर ईडी ने छापेमारी की है। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ED ने कपल के घर पर छापेमारी की है। ईडी की जांच 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर आधारित है। राज कुंद्रा को इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। राज कुंद्रा ने मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक बार फिर से पोर्नोग्राफी केस की वजह से खबरों में आ गए हैं। उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ये मामला साल 2021 से अब तक शांत नहीं हुआ है। न सिर्फ शिल्पा और राज के घर और ऑफिस में बल्कि उनके करीबियों के घर पर भी ईडी की तलाशी जारी है। जान लें कि ये पूरा मामला पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस का है।