मोहालीः सब फड़े जानगे जी, सब फड़े जानगे, चाहे आपका मामा, चाचा, ताया या फिर पिता डीसी हो या किसी भी बड़े पद पर तैनात हो, अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले किसी भी व्यक्ति की खैर नहीं हैं। मोहाली पुलिस नियमों का पालन न करने वाले सभी लोगों पर पूरी सख्ती दिखा रही है। ऐसा ही मामला देर रात को सामने आया है, जहां बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ओम वीर की गाड़ी को मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी है।
जानकारी अनुसार ट्रैफिक पुलिस मोहाली संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए खरड़ से टोल प्लाजा के पास खड़ी थी और लोगों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान यूपी नंबर की संदिग्ध थार गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो पता चला कि थार गाड़ी को अवैध रूप से मोडिफाई किया हुआ था।
गाड़ी का बाहरी हिस्सा काला था, जबकि उसका असली रंग लाल था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने लाल को काला क्यों बनाया तो उन्होंने बताया कि थॉर को काले घोड़े कहने के हमारे शौक के कारण गाड़ी को काला बनाया गया। मोहाली पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया गया।