मोगा: जिले के गांव रौली के संदिग्ध परिस्थितियों में नौजवान का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह वासी गांव कपूरे वाला के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले मे डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि मृतक गुरदीप सिंह नशे का आदि था । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही मृतक की मां और भाई ने कहा कि मृतक तीन दिन पहले ही नशा छुड़ाओ केंद्र से बाहर आया था। वह कल शाम घर से बाहर दवाई लेने गया था और वापिस नहीं आया। जिसके बाद उन्हें सुबह पता चला कि गुरजीत की मौत हो गई है।