मोगाः स्टेशन पर पहुंची डीएपी खाद को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर मामला गर्मा गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन कर शुरू कर दिया। जानकारी अनुसार ट्रेन में करीब 26000 बोरिया डीएपी खाद की पहुंची थी। जिसे बरनाला भेजा जा रहा था। जिसे बीकेयू अग्राहां ने बरनाला जाने से रोक लिया।
किसानों ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले सूचना मिली थी कि एक 26000 बोरी डीएपी खाद का रैक मोगा आ रहा है। जिसके बाद निगरानी शुरू कर दी। देर रात रैक आया और खाद को ट्रकों से बरनाला के लिए भेजने का प्रोग्राम शुरू किया। जिसके बाद मौके पर पहुंच काम को रुकवा दिया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बात की और बातया कि कुछ ट्रक जिनमें करीब 2500 बोरी भरी है वह बरनाला जाएगी, बाकी सारा स्टाक मोगा में रहेगा। जिसमें 40 प्रतिशत प्राइवेट दुकानों में दिया जाएगा और 60 प्रतिशत सोसाइटियों में भेजा जाएगा। जब इस संबंध में खेतीबाड़ी अधिकारी सुखराज कौर के साथ बात करनी चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। इस मौके मोगा अकाली दल के नेता राजवंत सिंह भी किसानों का साथ देने के लिए पहुंच गए।