![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
15 दिन पहले भी घर को लगाई थी आग, भाजपा नेता पर लगे आरोप
अमृतसरः यहां एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दामाद ने अपने ससुराल परिवार को मारने की नीयत से 15 दिन पहले घर में आग लगा दी थी जिस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एक बार फिर बीती रात आरोपी दामाद ने उनके जुगाड़ू वाहन को भी आग लगा दी।
जानकारी मुताबिक, अमृतसर के रणजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में एक गरीब परिवार जुगाड़ू वाहन पर कबाड़ बेचने का काम कर अपने घर का पालन पोषण कर रहा था लेकिन उस परिवार के उपर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनके अपने ही दामाद ने उनके जुगाड़ू वाहन को आग लगा दी। दरअसल, उनका दामाद अपने ससुराल वालों से रंजिश रखता है तथा उनसे दहेज की मांग करता है।
परिवार वालों ने बताया कि इसी बात को लेकर दामाद ने 15 दिन पहले भी घर को आग लगा दी थी। तब पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पीड़ितों के मुताबिक, पुलिस ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके दामाद ने उनकी बेटी से झूठ बोलकर शादी की थी। आरोपी पहले भी शादीशुदा था लेकिन इस बारे में उसने हमे कुछ नहीं बताया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि उनका दामाद भाजपा नेता गौतम अरोड़ा का ड्राइवर है जिस कारण पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। परिवार और पूरे मोहल्ले ने इसका विरोध किया और पुलिस से नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि अगर आरोपी पर कार्रवाई की जाती तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने जल्द से जल्द पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में एसएचओ रॉबिन स्वान का कहना है कि उन्होंने प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और परिवार की शिकायत के अनुसार जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।