पंजाब (अमृतसर): जहाजगढ़ इलाके में एक दुकानदार ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पर उनकी निजी जमीन पर सड़क बनाने के आरोप लगाए है। दुकानदार ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इस रोड पर 40 फीट सड़क बनाने और साइडों पर डिवाइडर बनाने का नक्शा पास किया गया था, लेकिन ठेकेदार की ओर से मेरी निजी जमीन पर लुक डालकर सड़क बना दी गई है और कब्जा कर लिया गया है। अदालत की ओर से उक्त जगह का स्टे मेरे हक में दिया गया है। इसके बावजूद ठेकेदार ने सड़क पर लुक डाल सड़क बना दी है।
दूसरी तरफ ठेकेदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने उन्हें 60 फीट सड़क बनाने का ठेका मंजूर किया है। वह 60 फीट चौड़ी ही सड़क बना रहा है, अगर दुकानदार के पास अदालत का स्टे है तो वह एसडीएम या एक्सईएन को दिखा सकता है।