अमृतसरः आढ़तियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की मौजूदगी में मीटिंग हुई। मीटिंग में आढ़तियों की कुछ मांगों पर सहमति जताई गई है। जिसको लेकर पंजाब के आढ़तियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अमृतसर की तहसील अजनाला में आढ़तियों ने एक दूसरे को लड्डू बांट कर मुंह मीठा करवाया। इस मौके आढ़तियों ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। आढ़तियों ने कहा कि पिछले तीन साल से कमीशन को लेकर उनकी मांगे चल रही थी। जिसको लेकर लगतार संघर्ष किया जा रहा है। आज सीएम मान की मौजूदगी में आढ़तियों की मांगों पर सहमति जताई गई और मांगे मान ली गई है। मांगे माने जाने से अब आढ़तियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
CM Mann ने जताई आढ़तियों की मांगों पर सहमति, देखें वीडियो
वहीं मोगा मंडी के प्रधान समीर जैन सैक्रेटरी राहुल गर्ग और अन्य आढ़तियों ने सरकार का धन्यवाद किया। आढ़तियों ने कहा की सरकार ने जो वादा किया है वह सरकार पूरा करेगी और उम्मीद है की मजदूरों की मांग को भी मान लिया जाएगा। सरकार धान रखने के लिए पूरे स्पेस का भी प्रबंध कर चुकी है और उम्मीद है की इस बार कोई मुश्किल नहीं आएगी।