मोगाः सप्ताह की शुरुआत बारिश से हुई, पंजाब के कई हिस्सों में सुबह-सुबह हल्की बारिश होने से मौसम का मिजाज बदला। बारिश से जहां लोगों को अब सुखी सर्दी से राहत मिलेगी, वहीं फसलों को भी इस बारिश से काफी फायदा मिलेगा। मोगा में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। यह सर्दियों की पहली बारिश है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे अब सूबे में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
अगले 3 दिन में पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय में घना कोहरा छाया रहेगा। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कोल्ड वेव का अलर्ट। दक्षिण के राज्यों (रायलसीमा, आंध्र प्रदेश) में तेज बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल में पाला पड़ने के आसार। 25 दिसंबर को 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट है।