अमृतसरः पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने तय समय से पहले अपनी धार्मिक सजा पूरी करनी शुरू कर दी है। श्री गुरु रामदास लंगर हाल में पहुंचे मजीठिया ने संगत के झूठे बर्तन साफ किए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मजीठिया और अन्य नेताओं को संगत की बर्तन और जूते साफ करने की सेवा लगाई है।
जिसको लेकर सभी नेता सेवा करने के लिए यहां पहुंच रहे है। बता दें कि शिरोमणि अकाल दल की सरकार के दौरान कई गलतियां हुई थी, जिसकों लेकर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से उनकी गलतियों की सजा देते हुए उन्हें धार्मिक सजा दी गई है।
वहीं सुखबीर बादल ने गुरु रामदास लंगर हाल में झूठे बर्तन साफ किए। इससे पहले सुखबीर बादल ने एक घंटा सेवादार की ड्यूटी निभाने के बाद कीर्तन सुना था।