अमृतसरः सीनियर अकाली नेता पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने हवाई अड्डों पर कार्यरत अमृतधारी सिख कर्मचारियों के किरपान पहनने पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सिविल एविएशन सुरक्षा ब्यूरों की ओर से हाल ही में आदेश जारी किए गए है। जो एक निंदनीय फैसला है। यह सिखों के साथ धक्का है। इससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं ने सिख पंथ के लिए काफी युद्ध लड़े है, जिन्होंने गुरु सिख को इन ककारों को पहनने की इजाजत दी है। लेकिन जो फैसला जारी किया गया है वह सिखों के बिल्कुल खिलाफ है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर इस फैसले के खिलाफ आगे आने की अपील की है, ताकि फैसला वापस लिया जा सके।