होशियारपुरः पंजाब में 13 नवबंर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आज चब्बेवाल सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रंजीत कुमार के साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे। नामांकन भरने के बाद प्रताप बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। दरअसल, आज कैप्टन अमरिंदर सिंह खन्ना में मंडी का दौरा करने पहुंचे है।
इस दौरान कैप्टन के मंडी में दौरा करने को लेकर प्रताप बाजवा निशाना साधते हुए कहा कि 2 साल बाद अपने बिस्तरे से उठकर आज कैप्टन मंडी में पहुंचे है। किसानों के साथ कैप्टन द्वारा बातचीत को लेकर बाजवा ने कहा कि यह वही मोदी सरकार है जिन्होंने 10 साल के कार्यकाल में 3 काले काननू लागू किए थे, लेकिन किसानों दवारा दिल्ली में धरना लगाने के बाद उन्हें तीनों काले कानून वापिस लेने पड़े थे। इसी भाजपा सरकार ने किसानों के लिए 3 काले काननू बनाए थे और किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया था। बाजवा ने कहा कि उस समय कैप्टन अमरिंदर कहां थे।
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब किसानों को मंडियो में जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसकी जिम्मेदार केंद्र भाजपा सरकार है। प्रताप बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी केंद्र के हाथों में खेलने की बात कही। बाजवा ने कहा कि भगवंत मान के इशारों पर ही किसानों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि भगवंत कोम्प्रोमाईज़ मुख्यमंत्री है। प्रताप बाजवा ने शिरोमणि अकाली दल पर भी निशान साधा। उन्होंने कहा कि अकाली दल भाजपा साथ फ्रैंडली मैच खेल रही है।