![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः सहकारी सोसायटी किसानों को फायदा देने के लिए उनके गांव में बनाई जाती है जिससे जरूरतमंद किसान अपना हिस्सा डालकर वहां से खाद और खेतीबाड़ी का अन्य सामान खरीदते हैं लेकिन बठिंडा के विर्क खुर्द में बनी सहकारी सोसायटी किसानों का फायदा कम नुकसान ज्यादा करवा रही है।
कई किसानों की मौत के बाद उनके खाते से जाली हस्ताक्षर कर पैसे निकालने के इस सहकारी सोसायटी पर आरोप लगे हैं। कुछ किसानों का कहना है कि उन्होंने उतना कर्ज नहीं लिया था जितना सेक्रेटरी ने बना दिया है जिसके चलते बड़ी गिनती में लोगों ने अपने गांव में इकट्ठे होकर सहकारी सोसायटी पर गबन के आरोप लगाए और पूरे मामले की विजीलेंस से जांच करवाने की भी मांग की है।
जानकारी देते हुए गांव के किसान ने बताया कि पिशले 7 महीने से यहां का सैक्रेटरी रिकार्ड नहीं दे रहा था जिसके चलते हमने कमेटी को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की जांच की जिसमें पता चला है कि इसमें 10 लाख का स्टॉक कम था जिसके चलते FIR भी दर्ज की गई थी। अब उसी कमेटी में 10 लख रुपए का और घपला होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ किसानों की मौत होने के बाद उनके जाली हस्ताक्षर कर सोसायटी की ओर से पैसे निकाले जा रहे थे।
बठिंडा के सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभा हरमीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस मामले में जांच अभी जारी है, जो जल्द पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सैक्रेटरी प्रितपाल के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।