फिरोजपुरः स्कूली बच्चों में जमकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। स्कूल में हुई कहा सुनी इतनी बढ़ गई की बात घर तक पहुंच गई। जिसके बाद नौजावन ने ट्यूशन के बाहर युवकों पर हमला कर घायल कर दिया। जानकारी अनुसार लक्ष्य चोपड़ा जो कि 12वीं का विद्यार्थी है। वह अपने साथी विद्यार्थियों के साथ ट्यूशन पढ़ने के बाद बाहर निकला था कि एकदम वहां 15 से 20 नौजवान आते है और हमला कर देते है। जिसके बाद लक्ष्य के कुछ साथी उसे बचाने आते है लेकिन आरोपी नौजवान उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर देते है।
Punjab News: स्कूल में हुई कहासुनी के बाद 15 से 20 नौजवान ने Tuition पढ़ने गए 3 युवकों पर किया हमला#Punjab #News pic.twitter.com/Vbe97Op4vw
— Encounter India (@Encounter_India) January 18, 2025
लक्ष्य ने बताया कि उसका एक साथी था जिसकी स्कूल में कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश में आरोपी नौजवानों की ओऱ से ट्यूशन के बाहर मारपीट की गई है। आरोप लगाते कहा कि आरोपी नौजवान के पास पिस्तौल भी थे। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमले में एक बच्चा गंभीर घायल हुआ है, जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है।