पंजाब नेशनल बैंक में डकैती के मामले में 2 गिरफ्तार
अमृतसरः नशे और क्राइम के खिलाफ नकेल कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में 2.5 किलो हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा मामला बैंक में डकैती है, जिसमें पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहन ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने 2.5 किलो हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डिफेंस नहर के पास जमीन ठेके पर लेकर व्यक्ति खेती की आड़ में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में हेरोइन मंगवाने और सप्लाई करने के कारोबार में लगा हुआ था। इस संबंध में सीआईए स्टाफ की टीम ने छापेमारी कर व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गुरलाल सिंह लाला नाम के पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में था और उससे हेरोइन मंगवाकर सप्लाई करता था। फिलहाल गुरलाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
वहीं पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में धन तेरस पर हुई डकैती के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले मजीठा थाने के अंतर्गत गांव नाकला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में डकैती का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने उनकी टीम ने 2 आरोपियों को खिलौना पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले आरोपियों के कब्जे से 5,12,500 रुपये बरामद किए है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।