लुधियानाः नौसरबाज हमेशा अलग-अलग हत्थकंडे अपनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। ऐसी ही मामला लुधियाना से सामने आया है जहां, नौसरबाज शातिराना तरीके से ए.टी.एम. मशीन के अंदर टेप से एक पत्ती लगाकर पैसे चुरा रहे थे। ऐसा करते हुए जब कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया तो पकड़कर पुलिस के हवाले किया। थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए विपन चंदर ने बताया कि ताजपुर रोड पर उसका टाइलों का शोरूम है और उसके शोरूम के साथ ही एक प्राइवेट बैंक की ए.टी.एम. मशीन लगी हुई है। उस मशीन की देखरेख का काम भी उसी के पास ही है। इसके लिए उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए हुए हैं।
शाम करीब 4 बजे उसके वर्कर कुलदीप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे कहा कि वह ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए गया था। उसके अकाऊंट से एक हजार रुपए तो कट गए मगर पैसे मशीन से बाहर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने जाकर मशीन चैक की तो देखा कि पैसे निकलने वाली जगह पर एक पत्ती लगी हुई है जिसे उसने हटाया तो अंदर उस व्यक्ति का एक हजार रुपए था, जोकि उसे दे दिया।
फिर उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो पता चला कि 2 लोगों ने एक महिला के साथ मिलकर वहां पर पत्ती लगाई है ताकि पैसे पत्ती की आड़ में रुक जाए और वह उसे चुरा लें। इसके बाद उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रेप लगा लिया। जब सी.सी.टी.वी. में नजर आए दोनों युवक और महिला ए.टी.एम. मशीन में गए तो उन्होंने मिलकर बाहर खड़े युवक को पकड़ लिया और ए.टी.एम. का शटर बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची ताजपुर की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाल रंग की टेप, ए.टी.एम. कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।