फिरोजपुरः पाबंदी के बावजूद चाइना डोर की बिक्री लगातार हो रही है, जिसको लेकर पुलिस भी सख्त है। इसके बावजूद डोर बेची जा रही है। फिरोजपुर में इंस्पैक्टर अभिनव चौहान की अगुवाई में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते चाइना डोर के 8 गट्टू बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना मुखी इंस्पैक्टर अभिनव चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि सतपाल वासी बेटू कदीम घर में दुकान चलाता था। जिसमें वह पाबंदीशुदा चाइना डोर बेचने का काम कर रहा था। सूचना पर छापेमारी करते आरोपी को डोर के साथ काबू किया। तलाशी के दौरान उसकी दुकान से 8 चाइना डोर गट्टू बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है, जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।