अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 6 मेंबरी वफ्द ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी रघवीर सिंह के साथ मुलाकात की। इस दौरान एक मांगपत्र भी सौंपा है। एसजीपीसी मेंबर गुरप्रीत सिंह झब्बर ने कहा कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब की ओऱ से फैसला सुनाया गया था। जिसमें सुखबीर सिंह और अकाली लीडरशिप को श्री अकाल तख्त साहिब में तल्ब किया था। इसके साथ परमिंदर सिंह ढींडसा को भी तल्ब किया था। जिसमें परमिंदर सिंह ढींडसा को बराबर का दोषी माना गया था।
वहीं प्रेम सिंह चंदूमाजरा पर आरोप लगाते कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब में उन्होंने झूठ बोला है, उनकी कई वीडियो आज श्री अकाल तख्त साहिब को पेश की है। इसके साथ ही बीबी जगीर कौर जो कि पूर्व एसजीपीसी प्रधान है उन्होंने भी अपने स्पष्टीकरण में गुनाह नहीं कबूले और सुरजीत सिंह रखड़ा की ओर से राम रहीम के डेरे पर जाने के आरोप है। जिसको लेकर उन्होंने वीडियो में सबूत पेश किए है। उन्होंने कहा कि हम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील करते है कि इस फैसले पर दोबारा विचार किया जाए औऱ उन्हें धार्मिक सजा लगाई जाए।