![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः जिले में गुंडा तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस विभिन्न अभियान चलाकर और शहर में नाकाबंदी करके शरारती तत्वों को काबू करती है। इन प्रयासों के चलते पुलिस को तब सफलता हाथ लगी जब बठिंडा पुलिस ने 2 फरवरी को 100 फीट रोड पर एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी की रात को बठिंडा के 100 फीट रोड पर 5-6 लोगों ने जसदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ भी की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि 2 फरवरी को ही गुनियाना मंडी में जसदीप सिंह के साथ उनका झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान आरोपी का साथी घायल हो गया था। इसी बात का बदला लेने की नीयत से 5-6 लोगों ने तलवार लेकर युवक जसदीप सिंह पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में झगड़े के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था और आज उनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। कुल 5 गिरफ्तारियां हुई हैं। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और दोबारा पुलिस रिमांड हासिल कर मामले की आगामी जांच की जाएगी।