रूपनगर: रोपड़ पुलिस ने बसंत पंचमी के त्यौहार से पहले भारी मात्रा मे चाइना डोर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगदीश वासी कॉलेज रोड, मोंटी वासी मोहल्ला फूलनपुर, भजन सिंह, भोला वासी कॉलोनी प्यारा सिंह के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जगदीश को काबू कर पहले 10 गटटू बरामद किये थे। पूछताछ के दौरान आरोपी जगदीश ने पुलिस को नेहरू नगर मे एक गोदाम का पता बताया जब पुलिस ने वहा रेड की, तो 140 चाइना डोर के गटटू बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 223, एन्वॉयरमेंट और वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।