विद्यार्थियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया धरना
लुधियानाः शहीद करतार सिंह सराभा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीएससी फोर्थ ईयर की छात्रा पर 3 लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छात्रा के कपडे़ फाड़ दिए। जिसके बाद छात्रा के कपड़े को उसके मुंह में ठूंस दिया ताकि वो चिल्ला ना सके। हमलावरों ने अपने नाखून से उसके शरीर को खरोंचा और उसे घसीटा। छात्रा किसी तरह उनके चंगुल से निकल एक इमारत के पीछे छुप गई और खुद को बचाया।
नामी शिक्षण संस्था में जगह जगह सीसीटीवी और सभी द्वार पर सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद हमलावर परिसर में कैसे दाखिल हुए, इसका जवाब मैनेजमेंट के पास नहीं है। वहीं विद्यार्थियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी कार में दाखिल हुए और दस मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। थाना जोधां के प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे हैं।