पठानकोटः जसवाली गांव के पास आज यूवीडीसी नहर में एएसआई की कार गिरने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार में बाप-बेटी सवार थे। वहीं पिता पुलिस में बतौर एएसआई के पद पर तैनात है। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नहर का पानी बंद करके कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। बताया जा राह है कि दोनों गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में माथा टेक कर घर वापस जा रहे थे।
इस दौरान जसवाली गांव के पास हुआ यूवीडीसी नहर में उनकी I20 कार नंबर PB-18X4312 गिर गई। घबटाले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और कार में से निकाला गया शख्स पुलिस में बतौर एएसआई तैनात हैं। स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत लोग बचाने के लिए नहर के किनारे पहुंचे। जहां से उन्होंने बाप को तो जिंदा निकाल लिया। लेकिन बेटी जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है, उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस।
जिला प्रशासन की मदद से नहर का पानी बंद करवाकर मृतक लड़की को बाहर निकाल लिया गया। क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया। एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि एक कार गांव जसवाली के पास यूवीडीसी नहर में गिर गई है। जिसमें दो लोग सवार थे जो कि बाप और बेटी बताये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाप को तो स्थानीय लोगों की ओर से बचा लिया गया है। लेकिन बेटी की मौत हो गई है।